सरकारी खाद-बीज की दुकान पर लगी किसानों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 11:51 PM (IST)

राेहतक(दीपक): सरकारी खाद-बीज की दुकान पर किसानों की लगी लंबी लाइन और भीड़ कोरोना संक्रमण को सरेआम न्योता दे रही है। दुकान के सामने लगी भीड़ देखकर पुलिस को आना पड़ा और किसानों की लाइन लगवाई, लेकिन बावजूद इसके भी साेशल डिस्टेंस नहीं दिखा।

दरसल, रोहतक के पुराना बस स्टैंड पर खाद बीज की सरकारी दुकान है। जिस पर सब्सिडी पर किसानों को बीज मिल रहा है, लेकिन जैसे ही किसानों को पता चला दुकान पर भीड़ इकठ्ठा होनी शुरू हो गई, भीड़ बढ़ती देख पुलिस को आना पड़ा लेकिन उसके बाद भी साेशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आया।

वही दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोल रहा है, इसलिए भीड़ जमा होनी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर दुकान खुलती तो भीड़ भी नहीं बढ़ती। उधर, सेल्समैन का कहना है कि दुकान के बाहर सुबह से ही भीड़ जमा होनी शुरू हो जाती है, इसलिए समय पर दुकान नहीं खुलती।कई बार किसानों को समझाया भी जाता है, लेकिन वह नहीं मान रहे, इसलिए दुकान लेट खुली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static