स्टेशन पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़, लॉकडाउन के डर से पलायन को हुए मजबूर

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 05:13 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर): एक बार फिर से लॉकडाउन का डर मजदूरों को सताने लगा है। जिसकी वजह से मजदूरों का पलायन रूक नहीं रहा। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि अगर लॉकडाउन बड़ा या सख्ती हुई तो वह फिर से यहीं फंस जाएंगे और अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। 

आज रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उस वक्त उमड़ पड़ी जब राजस्थान के उदयपुर सिटी से बंगाल के जलपाईगुड़ी जाने वाली उदयपुर सिटी जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। बस सभी प्रवासी मजदूरों का एक ही मकसद था कि ट्रेन में वह अपनी अपनी सीट पर कब्जा करें ताकि वह अपने घरों को सकुशल वापस लौट सकें। 

एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि कंपनियां बंद हो चुकी हैं काम धंधा पूरी तरह से ठप है अब यहां उनके लिए खाने कमाने के सभी साधन बंद हो चुके हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि वह अपने घरों को पहुंचे कहा कि अपनों के बीच रहें।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static