ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाले दो शातिर ठगों को साइबर सेल ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 04:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : देश में लगभग 1000 लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना चुके दो शातिर ठगों को फरीदाबाद की साईबर सेल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि आरोपी फरीदाबाद के भी 3 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके थे जिस पर कारवाही करते हुए साईबर सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 30000 नगद, 2 मोबाईल फोन और सिम बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी हैडक्वार्टर अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी दिल्ली के रहने वाले है। दोनों आरोपी पिछले एक डेढ़ साल से ऑनलाइन ठगी करने में सक्रिय थे। अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी लोगों को RBL बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड पर खरीददारी करने पर 10/10 हजार के कैश गिफ्ट बाउचर निकलने की बात कहकर अपने-अपने झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लालच में न फसें, ऑनलाइन कोई भी लिंक खोलते समय सावधान रहें। किसी को अपना ओटीपी न बताएं तभी साईबर ठगों से बचा जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static