साइबर ठग ने बैंक कर्मी बन खाते से निकाले 42 हजार रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 07:43 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा) : गांव बरोदा के एक व्यक्ति के पास साइबर ठग ने बैंक कर्मी बनकर फोन किया और गूगल-पे चालू करने के नाम पर ओ.टी.पी. नंबर पूछकर उनके खाते से 42 हजार रुपए निकाल लिए। जब उनके पास रुपए निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। व्यक्ति की शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बरोदा निवासी अजमेर सिंह सेल्समैन हैं और उनका पी.एन.बी. में खाता है। उनके पास 15 जून को सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति का फोन आया था। उाने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। साइबर ठग ने  अजमेर सिंह से कहा कि उनके मोबाइल में गूगल-पे चालू कर देता हूं जिससे उसे पैसों के लेन-देन में आसानी रहेगी। वह उसकी बातों में आ गए। साइबर ठग ने उनसे पहले उसका खाता नंबर पूछा व बाद में मोबाइल पर आया ओ.टी.पी. नंबर भी पूछ लिया। 

आरोपी को ओ.टी.पी. नंबर बताने के बाद अलग-अलग समय में 3 बार में उनके खाते से 42 हजार रुपए निकल गए। अजमेर को ठगी का अहसास हुआ तो उसने वापस उसी व्यक्ति से सम्पर्क किया। उसने कहा कि गूगल-पे चालू होने के कुछ दिन बाद उसके खाते में रुपए आ जाएंगे। ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस को शिकायत दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static