बड़ी कामयाबी- पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग, आरोपी ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 04:23 PM (IST)

करनाल(ब्यूरो): बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लग सके इसको लेकर पुलिस सख्ती से काम कर रही है। इसी कड़ी में करनाल में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करके कई ऐप्लिकेशन के जरिए लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने भरमेश्वर दास गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की थी। पीढ़ित ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी पत्नी एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। जिसका सेलरी खाता एसबीआई बैंक की मैन ब्रांच माल रोड करनाल में खुला हुआ है। शिकायतकर्ता उस खाते में से खुद ही सारा लेन-देन करता है। लेकिन उसे उस समय शक हुआ जब उसने बीती 14 फरवरी को खाते में बैलेंस चैक किया था। इस संबंध में उसने अपनी पत्नी से भी बात की थी जिसके बाद उसे पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 2.50 लाख रुपये निकालकर शॉपिंग की है। जिसको लेकर उसने पुलिस को जानकारी दी।

वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक रोशन लाल की अध्यक्षता में टीम का गठन किया और टीम ने सबूतों के आधार पर आरोपी अजय कुमार करनाल से गिरफ्तार किया । आरोपी से जब इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू की गई तो जांच में कई बड़े खुलासे हुए

आरोपी को अपने फोन में ऑनलाईन गेम खेलने की लत लगी हुई थी। ऑनलाईन गेम में आरोपी को कुछ टास्क पूरे करने होते थे और टास्क पूरे करने के लिये ऑनलाईन गेम में ऑनलाईन डायमण्ड आदि खरीदने के लिये रूपयों की जरूरत पड़ती थी। आरोपी ने उपरोक्त दुकान पर काम करने के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन का पासवार्ड, फोनपे व पेटीएम के पासवर्ड देख लिये थे। यह फोन ज्यादातर दुकान पर ही रखा रहता था। ऑनलाईन गेम में पेमेंट करने के लिय आरोपी ने शिकायतकर्ता के फोनपे व पेटीएम का ही मोबाइल नम्बर सेट कर दिया था। जिसके कारण ऑनलाईन पेमेंट करने के लिये पेमेंट का मैसेज उक्त मोबाइल फोन पर जाता था और ओटीपी पासवर्ड भरकर उस पेमेंट को सफल कर देता था व अपने गेम के वॉलेट में रुपये लोड कर लेता था। इन रुपयों का इस्तेमाल आरोपी ऑनलाईन गेम खेलने के लिये डायमण्ड आदि खरीदने के लिये खर्च कर देता था। उक्त फोन के पासवर्ड अपने पास होने का फायदा आरोपी ने ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स से कुछ सामान खरीदने के लिये भी उठाया था।

इस प्रकार आरोपी ने अलग-अलग समय में विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से कुल 02 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस टीम द्वारा जब शॉपिंग साईट्स से सामान डिलीवरी का रिकार्ड मांगा तो डिलीवरी एड्रैस आरोपी अजय उपरोक्त के घर का पाया। इस बारे में आरोपी से गहनता से व सख्ती से पूछताछ की गई तो ऑनलाईन धोखाधड़ी की सारी बात का खुलासा हुआ

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static