डी.एल.एड. की परीक्षा में नकल के 9 मामले दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 09:36 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि आज संचालित करवाई गई डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2019, 2020 की प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) एवं प्रवेश वर्ष-2021 के प्रथम वर्ष (नियमित) परीक्षा में विभिन्न उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के कुल 9 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नारनौल (महेन्द्रगढ़) के परीक्षा केन्द्र में नकल के 2 केस दर्ज किए। प्रश्न-पत्र उडऩदस्ता महेन्द्रगढ़ द्वारा परीक्षा केन्द्र एन.आर.बी. हाई स्कूल, नजदीक न्यू कोर्ट, नारनौल रोड, महेन्द्रगढ़-33 (बी-2) पर कार्यरत पर्यवेक्षक नीरू, प्रवक्ता अंग्रेजी, रा.क.व.मा.वि., सतनाली को उनके कक्ष में 3 नकल के मामले पाए जाने व परीक्षा ड्यूटी में कौताही पाए जाने कारण कार्यभार मुक्त किया गया। 

2 व 3 अगस्त को वितरित होंगेे सीनियर सैकेंडरी के प्रमाण-पत्र 

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 के विद्यालयी/गुरुकुल परीक्षाॢथयों के प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन एवं कम्पार्टमैंट/अनुत्तीर्ण कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 2 अगस्त को भेजे जा रहे हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी सीनियर सैकेंडरी विद्यालयों/गुरुकुलों के मुखियाओं को इस बारे सूचित किया जाता है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षाॢथयों के प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन एवं कम्पार्टमैंट/अनुत्तीर्ण कार्ड 2 अगस्त को प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक तथा 3 अगस्त, को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। 

एच.टैट. अभ्यॢथयों को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन का दिया एक और अवसर बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एच.टैट.) परीक्षा-2021 के अभ्यॢथयों के हितों को ध्यान में रखते हुए आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। पूर्व में दिए गए अवसरों में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 3 व 4 अगस्त, 2022 को प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक अध्यापक भवन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static