किसान आंदोलन से हरियाणा सरकार की कुर्सी डगमगाई : दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़ : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि किसान आंदोलन से हरियाणा सरकार की कुर्सी पूरी तरह से डगमगा गई है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली दरबार पहुंचकर कुर्सी बचाने की गुहार लगा रहे हैं। प्रदेश सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है, इसलिए विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव से कतरा रही है। प्रस्ताव से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-कौन विधायक सरकार के साथ हैं और कौन जनता के साथ।

उन्होंने कहा कि अपने ही मतदाताओं को धोखा देकर कुर्सी के लोभ और स्वार्थ की जमीन पर बनी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की जमीन को जनता ने उखाडऩा शुरू कर दिया है। इसका सीधा प्रमाण भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की बरौदा उपचुनाव और उसके तुरंत बाद स्थानीय निकाय व निगम चुनावों में हार को देखा जा सकता है। मात्र सवा साल में ही तेजी से अलोकप्रिय हो चुकी सरकार के खिलाफ जनविरोध इस कदर बढ़ चुका है कि अब मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को अपने ही इलाकों में जाने के लिए भी पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। दीपेंद्र ने कहा कि विपक्ष की मांग के बावजूद राज्यपाल संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुला रहे हैं। यही नहीं, वह विपक्ष को मिलने का वक्त तक नहीं दे रहे हैं। उनका ये रवैया समझ से परे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static