पानी में तैरता हुआ मिला युवक का शव, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 01:50 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): 30 मार्च सोमवार से लापता खजुरी निवासी विक्रम का शव आवर्धन नहर के पास पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद कई दिनों से तलाश कर रहे उसके परिजनों ने शव को रस्सी की सहायता से पुल पर ही बांधकर रोक लिया और पुलिस को सूचित किया। हमीदा पुलिस के एसआई दौलत राम, अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को  पानी से बाहर निकलवा कर यमुनानगर ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि विक्रम की हत्या की गई है। सीसीटीवी मिलने के आधार पर हत्या का आरोप विक्रम के साथ घुम रहे दोस्तों पर लगाया।

खजूरी निवासी विक्रम के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका लड़का यमुनानगर इज्जक फैक्ट्री में काम करता था, उसे 29 तारीख को सुबह 4:00 बजे के करीब थोड़ी देर के लिए काम पर बुलाया था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं आया। इस बारे जब उसके दोस्तों से संपर्क किया गया तो उन्होंने मना कर दिया कि वह हमारे साथ नहीं था। लेकिन इज्जक फैक्ट्री के गेट से प्राप्त हुई कैमरे की फुटेज में विक्रम अपने दोस्तों सुपरवाइजर गौतम, विनोद व अन्य कुछ के साथ खड़ा बातें कर रहा है। आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसे मार दिया। मृतक विक्रम अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था, जिसकी लगभग पांच साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं, एक लड़का चार साल और एक लड़की जिसकी उम्र एक साल है।

इसको लेकर हमीदा पुलिस के जांच अधिकारी दौलतराम का कहना है कि 30 तारीख को मामले की शिकायत आई थी। शिकायत मिलने के बाध मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static