कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, 30 नवम्बर से लगातार दे रहा था धरना

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 03:07 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल गोहाना के गांव कोहला निवासी दिलबाग किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान 30 नवम्बर से आंदोलन में शामिल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सर्दी बता रही है। फिलहाल पुलिस किसान मौत मामले की जांच कर रही है।

मृतक किसान विभाग गांव कोहला का रहने वाला था और वह 30 नवंबर से आंदोलन में शामिल था।किसान आंदोलन में वॉलिंटियर के तौर पर पहरेदारी करने का काम करता था। रात भर वॉलिंटियर के तौर पर पहरेदारी करने के बाद टेंट में सुबह 4 बजे पहुचा था। जिसके बाद किसान की अचानक मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस फिलहाल सर्दी के कारण मौत बता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static