आइसोलेशन वार्ड में दाखिल पुलिस कर्मी की मौत, रिपोर्ट आने के बाद सुबह मृत मिला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:27 AM (IST)

हिसार/अग्रोहा (ब्यूरो): अग्रोहा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सब-इंस्पैक्टर की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि मौत कोरोना से नहीं हुई। हालांकि पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट बीती रात नैगेटिव आई थी। लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि उसे अन्य बीमारियां थी ऐसे में हो सकता है इस वजह से पुलिस कर्मचारी की मौत हुई हो।

पुलिस कर्मचारी भिवानी जिले का रहने वाला था। उसे 11 अप्रैल को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। वहीं सी.एम.ओ. डा. योगेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब में 20 से 25 सैंपल तक की जांच की सुविधा है। अभी वहां एक शिफ्ट में सैंपल की जांच की जा रही है। आपातकालीन स्थिति में शिफ्ट बढ़ा दी जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static