गुरुग्राम-फरीदाबाद में लॉकडाउन पर फैसला आज, थोड़ी देर में शुरू होगी मीटिंग

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 01:23 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के एनसीआर वाले जिले विशेष रूप से फरीदाबाद और गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हुए हालातों की वजह से मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या अब सिर दर्द बनती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से फरीदाबाद और गुड़गांव में 1 हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

आज शनिवार को हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज और प्रदेश मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन की तरफ से महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है।आज दोपहर मीटिंग आरंभ होगी। इस मीटिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे। इस दौरान मीटिंग में हरियाणा के जिन जिन जिलों में चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, उनके संबंध में समीक्षा की जाएगी। इस मीटिंग में फरीदाबाद और गुड़गांव में एक हफ्ते के लॉकडाउन के बारे में निर्णय लिया जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static