लखीमपुर मामला: दीपेंद्र हुड्डा ने राज्सभा में दिया स्थगन प्रस्ताव, सदन में रखी ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़: राज्सभा सांसद दीपेन्दर हुड्डा ने संसद में लखीमपुर मामले को लेकर अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर स्थगन नोटिस दिया। नोटिस में उन्होंने कहा कि राज्य सभा के नियम 267 के तहत दिनांक 21.12.2021 को सदन की कार्यवाही स्थगित कर लखीमपुर, उत्तर प्रदेश में गाड़ियों से रौंदकर किये गए किसान नरसंहार मामले की जांच के लिए गठित SIT की रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि पूर्व नियोजित सोची-समझी साजिश के तहत इस निर्मम नरसंहार को अंजाम दिया गया है। इन तथ्यों के आलोक में सरकार तुरंत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को पद से बर्खास्त करे, ताकि दिवंगत किसानों के परिवारजनों को न्याय मिल सके।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए वीभत्स नरसंहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है। जैसे सतासीन कुछ लोगों के मन-मस्तिष्क में कानून का भय ही नहीं रह गया है; जो कि भारत जैसे प्रजातान्त्रिक देश के लिये कदापि शुभ संकेत नहीं है। हुड्डा ने  अनुरोध किया है कि इस अति-महत्वपूर्ण विषय पर सदन का कार्य स्थगित कर चर्चा करवाने की कृपा करें और उक्त तथ्यों के आलोक में सरकार तुरंत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को पद से बर्खास्त करे ताकि दिवंगत किसानों के परिवारजनों को न्याय मिल सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static