कल से खुल सकता है दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, आज शाम CM खट्टर करेंगे अधिकारियों से चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कोरोना वायरस के कहर के कारण सारा देश घबराहट में वहीं इस दौरान कई राज्यो ने अपनी सीमाएं सील कर दी है। दिल्ली बार्डर सील करने को लेकर हरियाणा सरकार में मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दिल्ली बार्डर खोलने के कतई हक में नहीं हैं। दूसरी ओर कुछ मंत्री व अधिकारी लगातार इस बात का दबाव बना रहे हैं कि दिल्ली बार्डर को खोल दिया जाए।  

आज शाम इसी को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर अधिकारियों के साथ 6 बजे बैठक करेंगे।  बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का मानना है कि दिल्ली से संक्रमित होकर सबसे ज्यादा लोग हरियाणा आ रहे हैं। दिल्ली से सटे गुुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static