हरियाणा में फिर से उठने लगी जाट आरक्षण की मांग, 10 दिसंबर को रोहतक में बनाई जाएगी रणनीति

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:16 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश में एक बार फिर जाट समाज अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर आगामी 10 दिसंबर को रोहतक के जसिया में सर छोटू राम शिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जाट समाज द्वारा आरक्षण को लेकर आगामी रूपरेखा तय की जा सकती है।  

 

बुधवार को रादौर से एडवोकेट सुरेश पाल बंचल के निवास पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इस कार्यक्रम को लेकर बैठक करने पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया ने बताया कि बैठक का उद्देश्य 10 दिसंबर को रोहतक के जसिया में स्थित सर छोटू राम शिक्षण संस्थान के छठे स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम व जाट समाज की जो समस्या है, उन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अनिल विज से मिला था। मंत्री विज ने आरक्षण के दौरान दर्ज मुकदमे रद्द करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को होने वाली बैठक में भी आरक्षण व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static