गृह मंत्री की सुरक्षा को बढाए जाने की उठी मांग, विज के निवास के किसानों से तलवारें हुई थी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को बढाए जाने की मांग की गई है क्योंकि पिछले दिनों उनके निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शरारती तत्वों से तलवारें बरामद हुई थी। गृह मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर से हथियार मिलना अपने आप में ही बड़े सवाल खड़े करता है, इस मामले में भाजपा के अंबाला मंडल प्रधान राजीव गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल विज के निवास की सुरक्षा बढाने की मांग की है और बताया है कि कल शाम को कुछ शरारती तत्वों ने मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की जोकि पुलिस ने नकाम कर दी थी और उसके बाद  शरारती तत्वों ने और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया। 

भाजपा के अंबाला मंडल प्रधान ने कहा कि पथराव के बाद पुलिस कार्रवाई में किसानों की गाड़ियों में से तलवारे बरामद की गई उसके बाद किसानों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस ने खुलवाया। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस से मांग है कि जो भी शरारती पर इस वारदात में शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनसे बाकी का असला भी बरामद किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह कानून को अपने हाथ में ले और हम प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाई जाए।  

प्रधान ने कहा कि अंबाला की जनता गृह मंत्री अनिल विज के साथ खड़ी है और अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन एक जन-आंदोलन का रूप ले लेगा।  वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के बीच जिन लोगों से हथियार बरामद हुए है उनके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाई की जाएगी और उनको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static