पश्चिम बंगाल में प्रजातांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : विज

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 08:32 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बंगाल प्रवास के दौरान उनके काफिले पर पथराव की घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा है।

विज ने कहा कि यह पथराव बताता है कि वहां पर प्रजातांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जो सरकार प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा न कर सके उसे एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं हैं। विज ने कहा कि पिछले काफी दिनों से पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं की हत्या तक की जा रही है। ऐसे तत्वों को वहां की सरकार का संरक्षण मिला हुआ है जो कि बेहद दुखद है।

‘शनिवार को विज का फिर होगा कोरोना टैस्ट’
कोरोना के संक्रमण से अम्बाला छावनी के अस्पताल में भर्ती गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का शनिवार को दोबारा से टैस्ट लिया जाएगा। फिलहाल विज की तबियत में काफी सुधार है। अस्पताल में डाक्टरों की टीम विज के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है। विज के अलावा उनके छोटे भाई कपिल विज, पी.ए. दलबीर सिंह व कुक भी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से विज के भाई को भी छावनी के अस्पताल में ही दाखिल करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static