सरकार के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का प्रर्दशन, 30 मांगों को लेकर दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 04:14 PM (IST)

रोहतक(दीपक): ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की सिटी यूनिट के कर्मचारियों ने अपनी 30 मांगों को लेकर धरना दिया है। सिटी यूनिट प्रधान विकास दहिया का कहना है कि सरकार को उनकी मांगे माननी होगी नहीं तो आगामी दिनों में राज्य कर्मचारी संघ के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में धरने और प्रदर्शन किए जाएंगे। विकास ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कर्मचारियों के बराबर वेतन देना और पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाना है इसके अलावा उनकी अन्य विभागीय मागें भी है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि उनका कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर गंभीर है और किसानों के आंदोलन की तर्ज पर ही हठधर्मिता के साथ अपनी मांगे मनवा कर ही दम लेगा।

दहिया ने बताया कि काफी दिनों से उनकी मांगे लंबित है, जो पहले से ही विभाग को अवगत करा दी थी,  लेकिन सरकार अभी तक उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। अगर सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती तो आने वाले दिनों में  सरकार के विरुद्ध धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाली 22 तारीख को सर्कल स्तर पर कर्मचारी धरना व प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद एसीएस पावर का घेराव करेंगे ।   
यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static