गांव में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, अपनी पीठ थपथपाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 08:11 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी अपनी पीठ थपथपा ने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फरीदाबाद में सिर्फ 180 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है। फरीदाबाद के हर गांव में आज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फरीदाबाद के सौतइ गांव में 400 से अधिक मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है तो 3 लोगों ने अब तक डेंगू से ही दम तोड़ दिया है।

फरीदाबाद में जहां स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं का दम भरते हुए नहीं थक रहे वहीं हकीकत कुछ और बयां कर रही है। फरीदाबाद में आज डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे तो वहीं हर गांव में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 

फरीदाबाद के सौतइ गांव के लोगों का कहना है कि गांव में 400 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। अब तक 3 लोगों ने डेंगू के कारण दम तोड़ दिया है। आलम यह है कि गांव में अभी तक किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा नहीं लिया और ना ही अभी तक प्रशासन की ओर से डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग करवाई गई है। ऐसे में अब गांव के लोगों ने ही मिलकर यह फैसला लिया कि अब गांव में खुद अपने पैसे से फागिंग कराई जाएगी।

वहीं डेंगू पीड़ित मरीजों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गांव में भी कोई स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं ऐसे में गांव में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static