सोनीपत में डेंगू का प्रकोप, सामने आए 163 मामले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 03:13 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में अब कोरोना के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक डेंगू के 163 मामले सामने आ चुके हैं। नागरिक हस्पताल के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले ग्रामीण ऐरिया में हैं ,जो स्वास्थ्य विभाग के चिंताएं बढ़ा रहा है।  जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल के जो आंकड़े सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं। सोनीपत जिले में अभी तक 163 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।जो स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रहे हैं। वही सोनीपत के नागरिक अस्पताल की डेंगू लैब में रोजाना 100 से ज्यादा सैंपल पहुंच रहे हैं।

सोनीपत नागरिक अस्पताल में 16 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है, जिसमें 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। नागरिक हस्पताल के डेंगू वार्ड में दाखिल मरीजों परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को बुखार हुआ था और जब टेस्ट करवाया गया तो डेंगू मिला है उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। ओपीडी में इतनी लंबी लाइन शायद ही कभी देखने को मिली होगी।वही डॉक्टर को दिखाने के लिए आए मरीजों का कहना है कि उन्हें डॉक्टर के पास जाने में 3 से 4 घंटे का समय लग रहा है। सभी डॉक्टरों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static