गर्मी में सर्दी का अहसास: बहादुरगढ़ पर छाई धुंध की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक परेशान(VIDEO))

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 01:18 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): हरियाणा में पिछले कई दिन से लगातार हो रही बरसात के बाद तापमान में गिरावट भी जारी है। वहीं सोमवार सुबह बहादुरगढ़ में लोगों को गर्मी में ही सर्दी का अहसास हो गया। दरअसल सुबह-सुबह बहादुरगढ़ पर धुंध की चादर छाई रही। अमूमन जो नजारा दिसंबर-जनवरी में देखने को मिलता है, वह सितंबर में ही देखकर लोग भी हैरान रह गए। धुंध की चादर छाने से विजिबिलिटी में भी काफी कम रही।

 

PunjabKesari

 

स्कूल-दफ्तर जाने वालों के लिए धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें

 

बहादुरगढ़ में भी पिछले 3 दिन से रूक-रूक कर बरसात हो रही है। बरसात के चलते शहर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह शहर पर छाई धुंध की चादर के चलते मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। हालांकि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को धुंध के चलते परेशानी का भी सामना करना पड़ा। दरअसल धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो गई है। फिलहाल शहर का तापमान 23℃ है। बहादुरगढ़ में 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हवा में 94 प्रतिशत नमी दर्ज की गई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static