डिप्टी सीएम दुष्यंत की सादगी ने चौ. देवीलाल के जमाने की दिलाई याद, किसान के साथ खेत में बैठकर खाया खाना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़/जींद (चंद्रशेखर धरणी) जननायक चौधरी देवीलाल का जीवन बेहद सादगी से भरा था और आज चौ. देवीलाल के पद चिन्हों पर उनके पड़ पौत्र हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चल रहे हैं। मंगलवार को उस समय दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल के जमाने की याद दिला दी जब वे पूंडरी से जींद जाते वक्त गांव अमरेहड़ी में किसान हवा सिंह के खेत में पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने किसान के खेत में बैठकर उनके साथ खाना खाया और खेती बाड़ी के बारे में बातचीत करते हुए काफी समय किसान के साथ बिताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है और इस दिशा में निरंतर किसान हित में कदम उठा रही हैं। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ सहित अन्य कार्यकर्ता, नेता तथा कई स्थानीय किसान भी मौजूद रहे।   

दरअसल, डिप्टी सीएम सक्रिय तौर पर निरंतर फील्ड में एक्टिव हैं। इस दौरान वे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ निजी तौर पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों से भी रूबरू होकर उनका हालचाल जान रहे हैं। मार्च माह की बात करें तो अब तक उन्होंने लगभग पूरे हरियाणा का दौरा कर दिया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static