दादरी को डिप्टी सीएम की सौगात, 45 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास परियोजनाओं को कम से कम आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करें। वे आज चरखी दादरी में अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 45 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम ने दादरी व बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के कार्यालय-भवन, सीवरेज सिस्टम, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आवास सुविधा आदि विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि काम में गुणवत्ता पर कतई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने दादरी शहर से पानी की निकासी के लिए 37 करोड़ 77 लाख की योजना, समसपुर स्टेडियम, सचिवालय, दादरी-बाढड़ा के नए सरकारी भवन, बाढड़ा का बाईपास रोड, रोहतक रोड पर बनने वाला आरओबी के कार्य की समीक्षा की।

दुष्यंत चौटाला ने गांव पैंतावास से गांव मध-माधवी तक बनने वाली सडक़ को छह करम की बनाने, बाढड़़ा-जुई-सतनाली रोड के बाईपास को पूरा सर्कल बनाकर इसकी योजना बनाने, दादरी और बाढड़ा में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वन बीएचके, टू बीएचके साईज के फ्लैट बनाने के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बौंद और दादरी में राजकीय महाविद्यालय के भवन, बाढड़ा में सौ करोड़ की लागत से बनने वाली 35 गांवों की पेयजल परियोजना, पानी निकासी के लिए दादरी से झज्जर तक पाईपलाईन ड्रेन बनाने, गांव समसपुर में पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में बाढड़़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा में सौ बेड का हॉस्पिटल सहित विभिन्न मुद्दों को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा, जिसपर दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को कस्बा बाढड़ा में बड़े अस्पताल का एक प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दादरी में करीब 45 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया। उन्होंने दादरी से भिवानी की ओर जाने वाले बाईपास रोड के पुननिर्माण का शिलान्यास किया। इस पर आठ करोड़ 82 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने गांव घसोला से भैरवी तक की सड़क का शुभारंभ किया। साढ़े छ: किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 6 करोड़ 16 लाख 89 हजार रूपए की लागत आई है। 

डिप्टी सीएम ने एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाली संतोखपुरा से महराणा सड़क, एक करोड़ सात लाख की लागत से तैयार होने वाले गांव समसपुर से देवी ढाणा, कालियावास रोड, सवा करोड़ की लागत से बनाई गई गांव घसोला से मंदोली, आठ करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाले गांव घिकाड़ा-फतेहगढ़ से मध-माधवी तक तथा 17 करोड़ 69 लाख की लागत से बनने वाले  दादरी से महेंद्रगढ़ रोड का सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सभी काम जल्दी से जल्दी सरकारी गुणवत्ता के अनुरूप बनाए जाएं। इस अवसर पर उनके साथ बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, चेयरमैन राजदीप फौगाट सहित तमाम जिला अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static