सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किया सीएचसी जुआं का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 03:52 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शनिवार को सीएचसी जुआं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी तथा कोविड टेस्ट करने के लिए समय निर्धारित करें और गांवों में अधिक से अधिक लोगों के कोविड टेस्ट तथा टीकाकरण के लिए टीमों का गठन करें और टीकाकरण तथा कोविड टेस्ट को लेकर युद्घ स्तर पर कार्य किया जाए ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। 

उपायुक्त सीएचसी के निरीक्षण के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज प्रताप के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए स्वयं उसके घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मरीज ने जानकारी देते हुए कहा कि उसको एक दिन जुकाम तथा खांसी की शिकायत हुई थी तो उसने 05 मई को तुरंत अपना कोविड टेस्ट करवाया जिसमें वह कोरोना पोजिटिव पाया गया। 

उपायुक्त ने कोरोना मरीज प्रताप को स्वास्थ्य से संबंधी सभी जानकारी दी और मरीज का आक्सीजन लेवल भी चैक करवाया जो सामान्य पाया गया। इसके बाद कोरोना मरीज ने उपायुक्त की मौजूदगी में ही टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static