हनीप्रीत ने गुफा में बिताई रात, डेरे में शाह मस्ताना के जन्मदिन पर बड़े आयोजन की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:37 AM (IST)

डेस्कः डेरा सच्चा सौदा चीफ की खासमखास और राजदार हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा जमानत मिलने के बाद बुधवार देर रात डेरा सच्चा सौदा पहुंची थी। 4 गाडिय़ों के काफिले में आई हनीप्रीत पंजाब नम्बर की  फाच्र्यूनर गाड़ी में सवार थी। हनीप्रीत ने गुफा में ही रात बिताई। इससे पहले हनीप्रीत ने डेरे के सेवादारों से बात भी की थी। वीरवार सुबह वह शाह सतनामपुरा स्थित अपनी कोठी में गई। यहां उन्होंने डेरा मैनेजमैंट कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। उनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान हनीप्रीत के पारिवारिक सदस्य भी उनके साथ थे। डेरा प्रमुख के परिजनों संग हनीप्रीत की मुलाकात हुई या नहीं, इस बारे में पता नहीं चल पाया। इस दौरान हनीप्रीत ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। दिनभर डेरे के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।
Image result for honeypreet"

डेरा प्रमुख ने करवाया था विवाह
करनाल के घरौंडा से ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक रुलिया राम गुप्ता के पोते विश्वास के साथ हनीप्रीत का विवाह डेरा में ही 14 फरवरी 1999 को करवा दिया गया। 1972 में रुलिया राम गुप्ता घरौंडा से नैशनल कांग्रेस आर्गेनाइजेशन के विधायक रहे थे। उनका परिवार शाह सतनाम के वक्त से डेरा से जुड़ा था इसीलिए डेरा प्रमुख ने ही रुलिया राम गुप्ता के पोते विश्वास गुप्ता के साथ हनीप्रीत का विवाह करवा दिया। शुरू से ही यह विवाह विवादों में रहा।

Image result for honeypreet"

पिता का था टायरों का कारोबार
हनीप्रीत का पूरा परिवार डेरे में आस्था रखता था। हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा पहले एम.आर.एफ. टायर्स का शोरूम चलाते थे,जिसका नाम सच टायर्स था,लेकिन बाद में उन्होंने डेरे में ही एक बड़ा सीड प्लांट शुरू कर लिया। हनीप्रीत की एक छोटी बहन है नीशु तनेजा,जिसकी शादी गुरुग्राम में हुई थी। नीशु की शादी में राम रहीम का खास योगदान था। इसी तरह से हनीप्रीत के चाचा अभी भी सिरसा के परशुराम चौक पर एम.आर.एफ. टायर का शोरूम चलाते हैं। उसके मामा और कई रिश्तेदार सिरसा के मुख्य मार्गों पर कारोबार करते हैं। हनीप्रीत के नाम पर डेरे के अंदर एक बुटीक भी था। उसके पिता रामानंद तनेजा डेरा की पर्चेजिंग कमेटी के हैड रहे। बाजार का सारा लेन-देन उनके जिम्मे ही था।

मस्ताना महाराज का जन्मदिवस समारोह बड़े स्तर पर मनाने की चर्चाएं
नवम्बर में डेरे के पहले गद्दीनशीन गुरु मस्ताना महाराज का जन्मदिवस है। डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद डेरे में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है मगर इस बार मस्ताना महाराज का जन्मदिवस समारोह बड़े स्तर पर मनाने की चर्चाएं हैं। डेरे का मुख्यद्वार यानि 5 नम्बर गेट जो सत्संग हाल तक जाता है, के जीर्णोद्धार का काम हनीप्रीत के आते ही वीरवार से शुरू कर दिया गया।

Image result for honeypreet"
 

डेरा प्रमुख के बाद हनीप्रीत की बोलती थी तूती
राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डेरा में तूती बोलने लगी थी। डेरा के भंडारों,कार्यक्रमों में वह सबसे आगे रहती थी। यहां तक कि डेरा प्रमुख को फिल्मों में लाने वाली हनीप्रीत ही थी। डेरा प्रमुख ने करीब 5 फिल्मों में काम किया। हनीप्रीत ने किसी फिल्म में निदेशक की भूमिका अदा की तो किसी में सह निदेशक की। डेरा प्रमुख की कुछ फिल्मों की रॉयल्टी भी हनीप्रीत को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static