पाबंदी के बावजूद दुकान खोलने वालों पर पुलिस ने लगाई फटकार, कार्रवाई करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:46 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : लॉकडाउन के चलते रविवार को गैर जरुरी दुकानें बंद करने के आदेशों की प्रवाह न करते हुए दुकानें खोले जाने की जानकारी मिलने पर सिटी पुलिस हरकत में आई और दुकानें बंद करवाते हुए भविष्य में कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

जानकारी अनुसार सब्जी मंडी व उसके आस पास दर्जनों दुकानदारों ने पांबदी के बावजूद दुकानें खोली हुई थी। इसकी सूचना किसी ने पुलिस कंट्रोल रुम में दी तो स्वयं सिटी एस.एच.ओ. नन्ही देवी टीम के साथ मौके पर पहुंची और चेतावनी देते हुए दुकानें बंद करवाई। बहुत से दुकानदार शटर बंद करके दुकानों के अंदर ही बैठे हुए थे, ताकि पुलिस के जाते ही व अपनी दुकानें खोल लें। लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने शटर उठाकर दुकानदारों को बाहर निकाला और उन्हें फटकार लगाई।

गौरतलब है कि सप्ताह में 6 दिन ही दुकाने खोलने की अनुमति दी गई है। 6 दिन भी ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुल रही है। रविवार को दुकानें बंद रखने के आदेश है, लेकिन कुछ दुकानदार प्रशासन के आदेशों की न मानते हुए मनमानी कर रहे हैं। नगर परिषद की टीमें भी नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के चालान काटती है तो विरोध पर उतर आते है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static