बीजेपी की मीटिंग का विरोध करने पहुंचे किसानों को हिरासत में लिया, बाद में रिहा किया

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 05:59 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): करनाल के असंध में किसानों ने बीजेपी की मीटिंग का विरोध किया। दरसअल, सोमवार को बीजेपी की मंडल स्तर की मीटिंग पंजाबी धर्मशाला में थी। इस मीटिंग का विरोध करने भारतीय किसान यूनियन के सदस्य पहुंच गए, लेकिन किसानों के विरोध के बाद भी बीजेपी की मीटिंग हुई।

वहीं बीजेपी की मंडल स्तरीय बैठक का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद किसानों को मूनक थाने में ले गए। अन्य किसानों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि उनके सत्ताईस किसानों को हिरासत में ले लिया गया है, उसके बाद वह थाना असन्ध में पहुंच गए। किसानों ने थाना असन्ध का घेराव कर प्रशासन व बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

थाने के बाहर किसानों ने जमकर विरोध किया और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की मांग की। कुछ घंटों के बाद हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने बाद किसानों का फूलों के हार से स्वागत किया किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static