अप्रैल से पूरे हरियाणा में लागू होगी डायल 112 योजना: अनिल विज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 10:52 AM (IST)

पानीपत (खर्ब);  हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में डायल 112 का प्रयास सफल रहा।  गुडगांव व पंचकूला दो जिलों में काफी समय से इसका प्रयोग किया जा रहा था जो कामयाब होने से अब इस पूरे प्रोजेक्ट को अप्रैल माह से पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा। 15 मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। वहीं हर थाने में 2 गाड़ियां भेजी जाएंगी, जिसमें जीपीएस के अलावा वीडियोग्राफी का भी प्रबंध होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस डायल 112 प्रोजैक्ट में काम करने वाले स्टाफ की भर्ती पूरी हो चुकी है।  इससे अपराध पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा तथा हरियाणा में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।  स्वास्थ्य विभाग गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए हरियाणा पूरी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। 

लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने एक ही वैक्सीन लगवाई थी जिससे मेरी खुद की इम्यूनिटी पहले से अधिक बढ़ी हुई है, इसलिए लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए तथा राज्य के लोगों को वैक्सीन लगवाने वालों से प्रेरणा लेनी चाहिए।  हरियाणा में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के बारे में पूछे सवाल पर अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह एमएसपी को लेकर प्रतिबद्ध है तथा एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया जहां सरकार की प्रतिबद्धता साबित नहीं होती हो।  उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बात पर अटल है और रहेगी।  शनिवार को अंबाला में जनता दरबार में जुटी भीड़ के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि जिसका कोई नहीं उनका अनिल विज होता है।  मैं अपने वादे पर खरा उतरने का प्रयास करता हूं, जो मेरे दरबार में आता है, मैं उसकी समस्या सुनता हूं और उसका समाधान करवाता हूं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static