मंदिरों के प्रांगणों में भी बनाई जाए डिजिटल लाइब्रेरी: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 12:13 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में खोले जाने वाली डिजिटल लाइब्रेरी की योजना को आगे बढ़ाते हुए इसे मंदिरों के प्रांगणों के साथ भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इससे समाज के लोगों द्वारा दिया गया नारा “जहां देवालय, वहां पुस्तकालय” साकार होगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दो दिवसीय चेन्नई के दौरे पर थे। इस दौरान वे वहां आयोजित वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने चेन्नई के वीर तेजाजी महाराज मंदिर के प्रांगण में पुस्तकालय बनाने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। दौरे के दौरान दुष्यंत चौटाला ने तमिलनाडु के राज्यपाल महामहिम आरएन रवि, वित्त एवं मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री पलानीवेल त्यागराजन से शिष्टाचार भेंट की और  पुज़हल में राजस्थान व हरियाणा निवासियों द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत की। चेन्नई एयरपोर्ट और विभिन्न कार्यक्रमों में दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।  

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सब मिलकर मंदिरों के प्रांगणों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाएं ताकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधा बढ़े। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने की सुविधा मिलेगी और उन्हें अफसर बनाने में समाज का सहयोग होगा। दुष्यंत चौटाला ने यह भी आह्वान किया कि पढ़े लिखे समाज के लोग समय निकालकर बच्चों को पढ़ाएं और इससे हम अपनी संस्कृति का संरक्षण करके आगे बढ़ सकेंगे।  

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वीर तेजाजी की जन्मस्थली राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाने की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले एक-डेढ़ साल में देश का सबसे भव्य मंदिर खरनाल में वीर तेजाजी महाराज का बनाने का प्रयास रहेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज के भक्त देशभर में है और समाज के लोग मंदिर के निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर आगे आएं और अपना सहयोग दें। 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static