फोन कर तंग न करे कोई, इसलिए बंद किया मोबाइल, पंजाब से मिला हरियाणा से गायब हुआ बैंक मैनेजर

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 03:29 PM (IST)

हिसार: संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हुए बैंक मैनेजर प्रणव नेगी को पुलिस ने अमृतसर से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि उमरा गांव में एस.बी.आई. बैंक में कार्यरत मैनेजर प्रणव नेगी शनिवार शाम को अपनी क्रेटा गाड़ी सहित अचानक गायब हो गया था। 

परिजनों ने बैंक डयूटी के बाद वापस घर न आने पर उसकी कई जगह तलाश की। नंबर बंद होने से परिजनों को उसे तलाशने में काफी दिक्कत हुई। पुलिस ने गायब बैंक मैनेजर को साइबर टीम की मदद से लोकेशन का पता लगाया। बुधवार देर सायं बैंक मैनेजर को हांसी ले आया गया। उसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। 

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि बैंक में काम का प्रैशर ज्यादा होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसके चलते वह हांसी से जाने के बाद 2 दिन तक चंडीगढ़ घूमता रहा और  उसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चला गया था। कोई उसे फोन कर तंग न करे, इसके लिए मोबाइल बंद कर लिया। यही नहीं पहली सिम बंद करके दूसरी सिम खरीद ली।  बिना बताए घर से गायब होने से परेशान परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से लोकेशन तलाश की। हांसी पुलिस ने बरवाला टोल पर शनिवार शाम को प्रणव की गाड़ी को पार करते हुए ट्रेस कर लिया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static