जिला रेवाड़ी पुलिस ने की ’जि़म्मेदार’ नागरिकों की प्रशंसा, कहा ’थैंक्यू टीचर्स"

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 10:08 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कहा जाता है कि हमारे माता-पिता ही हमारे सर्वप्रथम शिक्षक एवं मार्गदर्शक होते हैं। इसी सोच के साथ जिला रेवाड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के मार्गदर्शन में रविवार को ’शिक्षक दिवस’ के अवसर पर अपनी नियमित गश्त के दौरान विभिन्न लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनके ’जि़म्मेदार’ नागरिक होने के तौर पर किये गए अनेकों मार्गदर्शी कार्यों की सराहना की।

"हर जिम्मेदार नागरिक एक शिक्षक है"
’थैंक्यू टीचर्स" के माध्यम से जिला रेवाड़ी पुलिस लोगों तक यह सन्देश पहुंचाना चाहती है कि हमारे समाज में मौजूद कोई भी नागरिक अपने परिजनों, साथियों मित्रों, बच्चों आदि को संवेदनशील मुद्दों के बारे में जागरूक करते हुए स्वयं एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर, एक शिक्षक के रूप में राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना अहम योगदान दे सकता है।

पुलिस टीम ने लोगों को दिए अभिनंदन पत्र
‘टीचर्स डे’ की बधाई के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने विभिन्न लोगों को एक अभिनंदन पत्र भी दिया जिसमें नियमित रूप से उनके द्वारा निर्वहन की गई विभिन्न प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों का उल्लेख था । इस पत्र में माता-पिता व अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे दी गयी शिक्षा, वर्तमान आईटी के दौर में सभी को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने का तरीका समझाने, महिलाओं का सम्मान करने, नशे से दूर रहने व कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना करने जैसे सामाजिक जागरूकता के कार्य शामिल थे।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा उनके शिक्षक के रूप में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल 5 सितंबर का दिन ’शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । इस दिन शिक्षकों द्वारा समाज में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है । गुरुओं के सम्मान में आयोजित पावन पर्व के इसी महत्वपूर्ण उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा पुलिस ने समाज में शिक्षकों की भांति अपना दायित्व निभाने वाले नागरिकों को ’’शिक्षक दिवस’’ की बधाई के साथ-साथ उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें कहाँ ’थैंक्यू’।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static