26 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित होंगी DLD की परीक्षाएं, 31 जुलाई को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 09:27 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर), प्रवेश वर्ष- 2020 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) व द्वितीय वर्ष (नियमित) तथा प्रवेश वर्ष- 2021 प्रथम वर्ष (नियमित) की परीक्षाओं का संचालन 26 जुलाई से सायंकालीन सत्र में करवाया जा रहा है। इन परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने आज यहां बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षाएं 26 जुलाई से आरंभ होकर 19 अगस्त तक चलेंगी। ये परीक्षाएं प्रात:कालीन एवं सायं: कालीन सत्र में संचालित होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब ये परीक्षाएं केवल सायं: कालीन सत्र में 02:00 से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 28 जुलाई के स्थान पर 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सैकेंडरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की एक दिवसीय परीक्षा का समय प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की एक दिवसीय परीक्षा का समय दोपहर 02:00 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static