सोनीपत में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव, डॉक्टरों का कोरोना पॉजिटिव होना आमजन पर पड़ रहा भारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 02:36 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपनी चरम सीमा पर है, बावजूद इसके यहां के सिविल अस्पताल की सेवाएं कुछ ठीक नहीं है। एक और सेक्टर 15 स्थित श्मशान घाट में लाशों को जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है वहीं दूसरी और  सिविल अस्पताल में  कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती होने के लिए कई कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। 

PunjabKesari
आज एक बुजुर्ग दंपत्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचा है,  लेकिन यहां उसे घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है । दंपत्ति अस्पताल में बने पार्क में तड़पता रहा लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा।  सिविल अस्पताल में अपनी बेटी को एडमिट कराने आई एक महिला रिंपी वर्मा ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों को परेशान किया जा रहा है और कई कई घंटे इंतजार करने के बाद भी यहां पर सुविधाएं नहीं दी जा रही है।   सोनीपत स्वास्थ्य सेवाओं पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जय भगवान ने बताया कि हमारे कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं में कमी आई है लेकिन हमने सीएमओ को डॉक्टर प्रोवाइड करने के लिए पत्र लिखा है और हम स्वास्थ्य सेवाओं पर दोबारा से ध्यान दे रहे हैं और जो मामले हमारे संज्ञान में आ रहे हैं उनको तुरंत ठीक करवाया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static