हरियाणा में 300 करोड़ का दवा खरीद घोटाला, HC ने ई.डी. और विजीलैंस को जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 10:26 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में 300 करोड़ के दवा खरीद घोटाले की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर चीफ जस्टिस पर आधारित खंडपीठ ने हरियाणा विजीलैंस ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है कि वह जांच कर सकते हैं या नहीं। 

याचिकाकर्ता संस्था ‘सबका मंगल हो’ के वकील प्रदीप रापडिय़ा ने बताया कि मामले की शिकायत सबूतों के साथ विजीलैंस और ई.डी. को की थी, लेकिन दस्तावेज संबंधित आरोपियों तक पहुंचा दिए गए। अब हाईकोर्ट में शुरू हुई सुनवाई के बाद उक्त घोटाले से पर्दा हटने की उम्मीद जगी है। शिकायत के साथ 150 करोड़ के घपले के सबूत जांच एजैंसी को सौंपे गए थे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जांच करवाने की बात कही थी लेकिन जिला स्तर पर जांच के बाद एफ.आई.आर. की सिफारिश के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जगविंद्र कुल्हाडिय़ां नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विजीलैंस व ई.डी. को नोटिस जारी किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static