लॉकडाउन में नशा तस्कर सक्रिय, पुलिस ने हैरोइन सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 04:27 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : लॉक डाउन में नशा तस्कर काफी सक्रिय हो गया है। जहां लॉकडाउन में रोहतक की अपराध शाखा दो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कल देर शाम को सांपला कस्बे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उन से करीब 170 ग्राम हैरोइन मिली है। एक से 80 हजार कैश भी बरामद किया है जोकि उन्होंने हैरोइन बेच कर प्राप्त किए थे। पुलिस द्वारा पकड़ी हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख के करीब है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। 

पुलिस के जांच अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि कल हमें सूचना मिली थी कि दो युवक दिल्ली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हैरोइन ले कर आएंगे। इसी सूचना के आधार पर सांपला के पास दो बाइक सवारों को रोका गया तो उनसे 170 ग्राम हैरोइन मिली। साथ में एक के पास से 80 हजार कैश भी मिला है जो उन्होंने हैरोइन बेच कर प्राप्त किए हुए है। अभी दोनों से पूछताछ की तो ये दिल्ली से किसी नाइजीरियन शख्स से खरीद कर लाए थे। जो रोहतक में बेचने का काम करते है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब दस लाख रुपये है। इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी के लिए दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ये लॉक डाउन में भी पुलिस को चकमा देकर दिल्ली से हैरोइन लाने का काम कर रहे है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static