7 पुरुषों के खिलाफ बलात्कार के 7 केस दर्ज कराने वाली DU की छात्रा जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): गुरुग्राम के सात पुलिस थानों में सात अलग-अलग लोगों के खिलाफ बलात्कार के सात मामले दर्ज करवाने वाली एक 20 वर्षीय छात्रा को अब कथित तौर पर फर्जी यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करके जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे कुछ मामले आयोग के समक्ष आए है जिसमे महिलाओं द्वारा कानून का कहीं ना कहीं गलत प्रयोग किया जा रहा है I जैसा कि कहा जाता है कि कानून वो दो धारी तलवार है जो कि सभी के अधिकारों के संरक्षण के लिए बनाए जाते हैं, तो कई बार इन्ही कानूनों का दुसरे पक्ष/विरोधियों (कभी कभी पुरुषों) की स्वतंत्रता व अधिकारों का गला घोंटने के लिए, दुरुपयोग भी किया जा सकता है। आयोग में आए कुछ मामलों में  सेक्सपिनेज, जबरन वसूली, फीमेल फेटल  - हनी ट्रैपिंग जैसी शिकायतें प्राप्त हुई है । यह मामला भी उपरोक्त प्रकार का हो सकता है और आयोग में पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई और ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।

प्रीति भारद्वाज दलाल द्वारा इस गंभीर मामले को अनिल विज जी,  गृह मंत्री महोदय के संज्ञान में लाते हुए विस्तृत रूप से अवगत करवाया व इस मामले पर SIT कमेटी गठित करने बारे में सिफारिश पत्र पेश किया I जिसके सन्दर्भ में गृह मंत्री महोदय ने पुलिस महानिदेशक, हरियाणा,   पी.के अग्रवाल को इस मामले में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन करने बारे सख्त दिशा निर्देश दिए गए I मंत्री महोदय के निर्देशों की अनुपालना में पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा विशेष (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) जांच कमेटी का गठन किया गया I पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम दिए निर्देशानुसार SIT टीम गठित हुई, जिसमे - आस्था मोदी, आई पी एस- SIT हेड, ए.सी.पी, एक महिला इंस्पेक्टर व गैर सरकारी संस्थानों (NGOs) के दो सदस्य शामिल किए गए I 


आयोग ने अपने दिए गए पत्र में भी यह शंका जताई थी कि “....जिसमे महिलाओं द्वारा कानून का कहीं ना कहीं गलत प्रयोग किया जा रहा है I जैसा की कहा जाता है कि कानून वो दो धारी तलवार है जो की सभी के अधिकारों के संरक्षण के लिए बनाए जाते हैं, तो कई बार इन्ही कानूनों का दुसरे पक्ष/विरोधियों (कभी कभी पुरुषों) की स्वतंत्रता व अधिकारों का गला घोंटने के लिए, दुरुपयोग भी किया जा सकता है। आयोग में आए कुछ मामलों में  सेक्सपिनेज, जबरन वसूली, फीमेल फेटल  - हनी ट्रैपिंग जैसी शिकायतें प्राप्त हुई है । यह मामला भी उपरोक्त प्रकार का हो सकता है और आयोग में पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही और ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।” हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, प्रीति भारद्वाज दलाल ने पुरजोर सिफारिश करते हुए कहा की आरोपी महिला के खिलाफ सख्त्त से सख्त्त क़ानूनी कार्यवाही की जाए व भविष्य में किसी भी महिला द्वारा दो या दो से अधिक ऐसे मामलों में एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाए तो उन मामलों की भी विशेष तौर पर कार्यवाही की जाए I

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static