किसान आंदोलन की वजह से रोडवेज को खल रही यात्रियों की कमी, सड़क पर उतरी केवल 30 बसें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 11:55 AM (IST)

सोनीपत : कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों द्वारा किए गए आंदोलन का असर रोडवेज विभाग पर भी पड़ा है। रोडवेज विभाग द्वारा दिल्ली रुट की रुट की सभी बस सेवाओं को 26 नवम्बर से अब  तक बंद करना पड़ा है। इतना ही नहीं, मंगलवार को बस अड्डे में यात्रियों की संख्या कम रही और रोडवेज विभाग द्वारा किलोमीटर स्कीम की बसों सहित महज 30 बसें ही सड़क पर उतारी गई और यात्रियों की कमी होने से लोकल रुटों की बसें काउंटर पर खड़ी रही जबकि दिल्ली रुट पर जाने वाले यात्री  बार-बार दिल्ली की बसों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र पर चक्कर लगाते रहे। 

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित 3 कानूनों को पास किया गया है जिसका विरोध किसान द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किया जा रहा था, किंतु 25 नवम्बर को पंजाब के किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली  कूच किया गया लेकिन प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए कुंडली बार्डर सील कर दिया। ऐसे में 26 नवम्बर से अब तक कुंडली बॉर्डर सील है औऱ रोडवेज विभाग द्वारा दिल्ली रुट की सभी बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। हालांकि रोडवेज विभाग द्वारा सुबह सोनीपत से चंडीगढ़, अम्बाला, करनाल, पानीपत, मेरठ आदि रुटों पर बसों को भेजा गया किंतु दोपहर बाद लोकल रुटों के साथ-साथ लंबे रुटों पर भी कम यात्री रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static