ALERT: किसान परेड के कारण BLOCK हुए सिंघु बार्डर के ये रास्ते, इन जगहों पर होगा भारी जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 09:53 AM (IST)

हरियाणा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। दिल्ली की तीन सीमाओं से किसानों ट्रैक्टर लेकर राजधानी में प्रवेश करेंगे। किसानों की ट्रैक्टर परेड का समय गणतंत्र दिवस परेड के बाद का तय किया गया। ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

वहीं ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पूंठ खुर्द, कंझावला टी पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्ड, खरखौदा टोल प्लाजा होते हुए निकलेगी। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-44/जीटी करनाल रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली-बवाना रोड, बवाना-कंझावला रोड, कंझावला रोड पर औचंदी बॉर्डर तक और बवाना रोड के बवाना चौक तक के हिस्से से बचकर निकलने की सलाह दी है। क्योंकि इन रास्तों पर जनरल ट्रैफिक को रोका जा सकता है या जाम का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static