बिजली विभाग की लापरवाही से होते होते बचा बड़ा हादसा

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 05:43 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)- सोनीपत नरेला रोड के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से है लेकिन अब यह चौड़ीकरण गैस पाइपलाइन पर भारी पड़ रहा है। बीते महीने से कई बार बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के दौरान गड्डा खुदाई में गेल गैस की पाइपलाइन लीक हो चुकी है और हर बार गनीमत से कोई ना कोई बड़ा हादसा टल ही जाता है।

सोनीपत नरेला रोड के चौड़ीकरण के कार्य में अब बिजली विभाग द्वारा लगाए गए खंभे परेशानी का सबब बने हुए हैं। क्योंकि जब बिजली विभाग इन खंभों की शिफ्टिंग के लिए दूसरी जगह गड्ढा खोदा जाता है तभी वहां से गुजरने वाली गैस पाइपलाइन में छेद हो जाता है। लेकिन हर बार गनीमत यह रहती है कि कोई भी बड़ा हादसा टल जाता है, लेकिन अब दोनों विभाग एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static