निगम की लापरवाही के कारण फिर बेजुवान गोवंश को गंवानी पड़ी जान, खुले मैनहाल में गिरी गाय

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 10:53 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के सेक्टर-3 में निगम की लापरवाही सामने आई जहां खुले मैनहोल में एक गाय गिर गई। निगम की ढीली कार्यशैली के कारण एक बार फिर बेजुबान गोवंश को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान उसे बचाने की बड़ी कोशिश की गई, लेकिन वह मैनहोल में बुरी तरीके से फंसी हुई थी। इस कारण उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई के बाद मैनहोल के ढक्कन कर्मचारी बंद नहीं करते और  रोड पर दो-दो मैनहोल के खुले होने से काफी खतरा है जिसमें कोई भी बच्चा या बड़ा कभी भी गिर सकता है। मैनहोल पर ढक्कन नहीं है और विभागीय अधिकारियों को बार-बार इस समाधान के लिए सूचना दे रहे है, लेकिन अधिकारी भी लोगों की बातों को अनसुना करते आ रहे है। वासियों का कहना है कि खुले मैनहोल से उनके बच्चों व अन्य राहगीर के साथ कोई हादसा न हो जाए इसी का डर बना रहता है। लेकिन विभागीय अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static