ट्रैक्टर मार्च के चलते KGP-KMP से जाने पर रोक, ट्रैफिक एडवाइजरी में किया संशोधन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:24 AM (IST)

सोनीपत: किसानों की 7 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर यात्रा के चलते पुलिस ने केजीपी-केएमपी के रूट डाइवर्ट कर दिए हैं। पुलिस ने सलाह दी है कि केजीपी-केएमपी की ओर न जाएं। पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि केजीपी व केएमपी का प्रयोग न करें। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए प्रवेश कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए मुरथल से सोनीपत, सफियाबाद, लामपुर होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं तथा सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक सफियाबाद, लामपुर व दहीसरा से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static