छुट्टियों के दौरान बच्चों को बंद पैकेट में मिलेगा मिड-डे मील

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 01:31 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में 19 से 31 मार्च तक मिड-डे-मील का वितरण बंद रहेगा, लेकिन विभाग ने अहम फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि 10 दिन में बच्चों को पैकेट में सामग्री का वितरण होगा। इसके अलावा कुकिंग लागत का अलग से भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राइमरी और अपर प्राइमरी को भुगतान को लेकर भी तैयारी कर ली है। इस आशय का पत्र निदेशक प्राइमरी एजूकेशन ने 17 जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।

इनमें अम्बाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, नूंह, पलवल पानीपत, पंचकूला, रेवाड़ी, सिरसा और यमुनानगर जिले शामिल हैं। प्राथमिक क्लासों में 4.48 रुपए, उससे ऊपर की 6.71 रुपए अर्थात दस दिन की सामग्री 44.8 प्राइमरी और अपर प्राइमरी को 67.1 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह से दस दिन में प्राइमरी श्रेणी को बच्चों को प्रति बच्चा एक हजार जबकि उसके ऊपर के बच्चों को 1500 रुपए दिए जाएंगे। विभाग की ओर से सीलबंद लिफाफों में गेहंू और चावल भेजा जाएगा जिसकी मात्रा 550 ग्राम गेहंू और 450 ग्राम चावल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static