भीमराव आंबेडकर जयंती पर पानीपत पहुंचे दुष्यंत चौटाला, लोगों से की ये अपील ?

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 04:28 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत के लघु सचिवालय में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। जहां हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जनता से भीमराव आंबेडकर के बताए पदचिन्हों पर चलने की अपील की। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में बिजली की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश में सविधान निर्माता हुए जिनकी बदौलत आजादी के बाद देश ने खुब तरक्की की और यहां तक पहुंचा। हरियाणा में बिजली संकट पर बोले डिप्टी सीएम बिजली की कोई कमी नहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में कोयले की कोई कमी नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन देने में भी एक नंबर पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्य करवाने में लगातार अग्रसर है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static