प्रदूषण रोकने को लेकर बने कानून पर बोले दुष्यंत- जहां तक लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 05:43 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): पहले से ही तीन कृषि कानूनों का विरोध झेल रही प्रदेश सरकार एक और कानून को लेकर घिरती दिखाई दे रही है, इस कानून के मुताबिक वायु प्रदूषण फैलाने पर एक करोड़ रुपये और पांच साल की सजा का प्रावधान किया गया है, जिसके चलते किसानों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। इसको लेकर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार से बात की जाएगी। जिसके बाद केंद्र सरकार के स्तर पर इस कानून को चैलेंज करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जहां तक लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस कानून के बाद किसानों के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा हुआ। मैं खुद इस बारे केंद्रीय कृषि मंत्री और पर्यावरण मंत्री से बात करूंगा। 

बता दें, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की वजह मुख्य रूप से किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली को माना जा रहा है, भारी जुर्माने के चलते किसानों ने इस कानून को लेकर खासा रोष व्यक्त किया है, ऐसे में अब देखना होगा कि जननायक जनता पार्टी इस बार केंद्र के इन कानून का विरोध कर किसानों का समर्थन करती है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static