हरियाणा में प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, खोलना या न खोलना विकल्प नहीं: शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया कि पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल खोलना या न खोलना कोई विकल्प नहीं है। शिक्षा मंत्री ने माना कि स्कूलों को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। साथ ही उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों का विरोध करने वाले किसानों पर भी निशाना साधा। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का समाज में बड़ा योगदान है और कुछ किसान नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसान आंदोलन के बहाने विरोध करवा रहे हैं। ऐसे लोग खुद सामने नहीं आते बल्कि भोले-भाले किसानों को आगे करते हैं और फिर उनके ऊपर कार्रवाई होती है। 

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जाने वाले 6000 की शराब पी जाने के विवादित बयान पर कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि जो संपन्न लोग हैं वह 6 हजार रुपए एक मिनट में खर्च कर देते हैं। उनके लिए इसका महत्व नहीं है बल्कि छोटे किसानों के लिए 6000 बेहद अहम है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static