सब्जी मंडी पर भी दिखा कोरोना का असर- ग्राहकों की संख्या घटने से गिरे दाम, किसान परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:11 AM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी)- कोरोना का असर सब्जी मंडियों में भी देखने को मिल रहा है। बात रादौर की करें तो इस वक्त मंडी में लोकल सब्जी की ज्यादा आवक व ग्राहकों की संख्या में कमी के चलते सब्जियों के भाव मे भारी कमी आई है, जबकि इसके उल्ट बाहर से आने वाले फल व सब्जियों के दामो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

सब्जी मंडी के आढ़ती विजय कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी पर कोरोना का साफ असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में खरीददारों की कमी से लोकल सब्जी के दाम काफी नीचे आ जाने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है जबकि बाहर से आने वाले फल व सब्जियों दाम पहले के मुकाबले दुगनी कीमत पर बिक रहे है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट की प्रॉब्लम के चलते बाहर से माल कम आ रहा है, जिसके चलते रेट लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सब्जी वाली गाड़ियों को नही रोका जाए, ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी से भाव में कमी आ सके वहीं लोकल सब्जी की खेती करने वाले किसानों को इस वक्त सब्जी के भाव उम्मीद मुताबिक न मिलने से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static