हरियाणा के मेवात में दिखी ईद की धूम, अमन-शांति के लिए मांगी गई दुआ

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 10:52 AM (IST)

नूंह (एके बघेल): देश भर में ईद के त्यौहार को लेकर धूम देखी जा रही है। दो साल के बाद लोगों ने ईद को लेकर काफी उत्साह है। बात अगर हरियाणा के नूंह की कि जाए तो यहां भारी संख्या में लोगों ने ईद उल फितर का पर्व धूम धाम से मनाया।

ईद की नवाज करीब 8:00 बजे अता की गई । ईद की नवाज अता करने के लिए सुबह 07:00 बजे से ही लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। बच्चे बड़े सभी नए कपडे पहन कर ख़ुशी ख़ुशी ईद की नवाज अदा करने पहुंचे।

नूंह की ईदगाह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक व पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भी ईद की नवाज ईदगाह में पड़ी तथा मौलाना मोहम्मद खालिद हुसैन से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । इसके साथ-साथ अमन व शांति की मेवात के लोगों के लिए दुआ मांगी साथ ही उन्होंने कहा कि मेवात में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दी जाती है तथा आज ईद उल फितर का त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर बड़ी खुशी से मना रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static