इलैक्ट्रिक ऑटो से सुधरेगा शहर का प्रदूषण, CNG बस चलाने का भी प्रोजैक्ट तैयार

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 04:18 PM (IST)

रोहतक (स.ह.) : शहर का स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए शहर में इलैक्ट्रिक ऑटो चलाई जाएंगी। इससे शहर में हो रही प्रदूषण में कमी आएगी। यह बात बुधवार को पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने नगर निगम द्वारा आयोजित ई-रिक्शा मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के प्रयोग से शहर में लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और हम सब स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे।

नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार ने कहा कि आने वाले समय में शहर में ई-रिक्शा के अलावा बैटरी चालित तथा सी.एन.जी. युक्त बसें भी चलाई जाएंगी। नगर-निगम के मेयर सेठ मनमोहन गोयल, निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, डी.टी.पी. कृष्ण कुमार वाष्र्णेय, ए.टी.पी. तिलक राज, जिला महामंत्री धर्मबीर शर्मा, पूर्व मेयर रेणु डाबला, मदन कुमार सिंह, ईश्वर सिंघल, अनिल स्वामी, पार्षद सुरेश सैनी, पार्षद सुरेश किराड़, नवीन नैन, अधिवक्ता सुरेन्द्र माडू, अमित खटक, हैप्पी अनेजा सहित अन्य उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static