हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब 2 रुपए सस्ती मिलेगी बिजली

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 04:18 PM (IST)

पंचकूला: हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत है। अब राज्य के उपभोक्ताओं को अब दो रुपये सस्ती बिजली मिलेगी। बिजली निगम ने 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती देने का फैसला किया है।


बिजली निगम की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। सस्ती बिजली दरों का सर्वाधिक फायदा गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं को होगा। जारी आदेशों के अनुसार 0 से लेकर 150 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को अब साढ़े चार रुपये की बजाय ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा। वहीं 0-50 तक यूनिट खर्च करने वालों को 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में आम आदमी को राहत देते हुए हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के आदेश पर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यह दर 1 जून से लागू कर दिए गए हैं। प्रदेश में दक्षिण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से लाखों उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होती है। दोनों निगम में करीब 65 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें दक्षिण में करीब पौने 33 लाख तो उत्तर में करीब साढ़े 32 लाख उपभोक्ता हैं।

गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं को भी होगा फायदा
सस्ती बिजली दरों का सर्वाधिक फायदा गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं को होगा। सब अर्बन सब डिवीजन में कुल 29,163 उपभोक्ता हैं इनमें से प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली खर्च करने वाले 12,463 यानी 42.74 उपभोक्ता हैं। कलानौर सब डिवीजन में कुल 36,238 उपभोक्ता हैं जिनमें 100 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले 10,416 यानी 28.74 फीसदी उपभोक्ता हैं।

यह होगा नया टैरिफ
कैटेगरी : 1
0-50 यूनिट : 2 रुपये
51-100 यूनिट : 2.50 रुपये

कैटेगरी : 2
0-150 यूनिट : 2.50 रुपये
151-250 यूनिट : 5.25 रुपये

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static