बिजली चोरी के खिलाफ सख्त हुआ बिजली विभाग, दो दिन में पकड़े गए 100 चोर

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 02:06 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ उपमंडल में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग अब सख्त नजर आ रहा है। जुलाई से अक्टूबर यानि चार महीने में साढ़े चार सौ बिजली चोरी की घटनाओं का खुलासा बिजली विभाग ने किया है। बिजली चोरों पर विभाग ने एक करोड़ 88 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बिजली विभाग के एक्सईएन अजय ने बताया कि विभाग लगातार बिजली चोरी के खिलाफ काम करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें समय समय पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच करती रहती है। दिवाली से पहले भी बिजली चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था। 25 और 26 अक्टूबर को दो दिन विभाग की टीमों ने शहर में हर जगह जाकर छापेमारी की। 1100 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई जिनमें 100 कनेक्शनों पर बिजली चोरी भी पकड़ी गई यानि लगभग 10 प्रतिशत उपभोक्ता विशेष जांच अभियान के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये। केवल दो दिन में विभाग की टीम ने 32 लाख का जुर्माना लगा दिया था। 

 
बिजली चोरी रोकने के साथ साथ बिजली विभाग इस साल गर्मियों में आई लाईन फाल्ट की दिक्कतों को भी दुरूस्त करने में जुट गया है। विभाग के एक्सईएन अजय ने बताया कि लाईन फाल्ट,लोड और दूसरी दिक्कतों को मॉनिटर कर लिया गया है और अगली गर्मियों में इस बार वाली दिक्कत दोबारा ना आए इसके लिए विभाग पहले से ही काम पर जुट गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली सुचारू है और चैकिंग अभियान भी लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static