बिजली कर्मचारियों ने SE के खिलाफ किया प्रदर्शन, शोषण करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 12:18 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में बिजली कर्मचारियों ने विभाग में कार्यरत रोहतक के एसई के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एसई पर कच्चे कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि सेक्शन इंजीनियर कच्चे कर्मचारियों से 10 हजार रुपए मांगते हैं, इसीलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कर्मचारी नेता बिजेंद्र फोगाट ने बताया कि रोहतक के बिजली विभाग में कार्यरत एसई कच्चे कर्मचारियों का शोषण करते और उनसे पैसे मांगते हैं, जिसकी उनके पास वीडियो रिकॉर्डिंग तक है। विभाग के आला अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई  लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। आज बहादुरगढ़ के बिजली विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों ने 2 घंटे की हड़ताल की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं कर्मचारी कल झज्जर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और फिर भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static